अंदाज अपना अपना 2 में फिर दिखेंगे आमिर और सलमान?
अंदाज अपना अपना 2 में फिर दिखेंगे आमिर और सलमान?हाल में आमिर खान ने अपना 57वां जन्मदिन मनाया है। अपने जन्मदिन के बाद से ही वह कई वजहों से सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी भी उनसे मिलने उनके घर पहुंचे। इस मुलाकात के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि आमिर राजकुमार की फिल्म अंदाज अपना अपना 2 में दिखेंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में फिर आमिर और सलमान खान साथ नजर आएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्ममेकर राजकुमार अंदाज अपना अपना 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने इसको लेकर कहा, मैं स्क्रिप्ट लिख रहां हूं, लेकिन मुझे फाइनल स्टोरी से भी संतुष्ट होना चाहिए। इसलिए जब स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी, तो हम स्टारकास्ट और अन्य चीजों के बारे में सोचेंगे। इस बीच मेरी अन्य फिल्में भी पाइपलाइन में हैं। जाहिर तौर पर फैंस आमिर और राजकुमार की मुलाकात को इस फिल्म से जोडक़र देख रहे हैं।
जब राजकुमार से पूछा गया कि क्या सलमान और आमिर दोनों अंदाज अपना अपना के सीच्ल में दिखाई देंगे, तो इस सवाल पर फिल्ममेकर ने कुछ खास नहीं बताया। उन्होंने कहा, हमने अभी तक इसके बारे में नहीं सोचा है, अगर कहानी को उनके कैरेक्टर की आवश्यकता होगी, तो हम इस पर विचार करेंगे। अब फिल्म में सलमान और आमिर की जोड़ी बनती है या नहीं, ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा।
अंदाज अपना अपना को अपने जमाने की सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी फिल्म माना जाता है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को अच्छी सफलता मिली थी। आमिर और सलमान के अलावा फिल्म में करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, परेश रावल, शक्ति कपूर, टीकू तलसानिया और विजू खोटे जैसे कलाकार शामिल थे। फिल्म में आमिर ने अमर का किरदार निभाया था, जबकि सलमान ने प्रेम की भूमिका निभाई थी। फिल्म 1994 में दर्शकों के बीच आई थी।
राजकुमार ने अजब प्रेम की गजब कहानी, फटा पोस्टर तो निकला हीरो, हल्ला बोल, खाकी, लज्जा, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह और फैमिली जैसी यादगार फिल्मों का भी निर्देशन किया है।
सलमान मास्टर की हिन्दी रीमेक में दिखेंगे। टाइगर 3 में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह शाहरुख खान की फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं। कभी ईद कभी दिवाली और नो एंट्री 2 भी उनके खाते से जुड़ी हुई है। आमिर अभी जिस फिल्म को लेकर दर्शकों की जुबां पर हैं, वो है लाल सिंह चड्ढा। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। स्पेनिश फिल्म चैम्पियंस की हिन्दी रीमेक में भी आमिर नजर आएंगे।