Uncategorized

उद्यमियों ने की आरोपियों की गिरफ्तार की मांग 

रुड़की

एसोसिएशन के महासचिव गौतम कपूर के नेतृत्व में गुरुवार के कुलदीप वर्मा, कुलदीप चौधरी, अनिल चौधरी, एसएम पिल्लई, शिवम गोयल, सिडकुल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग, शरद कुमार समेत कई पदाधिकारी भगवानपुर थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो एसोसिएशन इस मामले में मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा। चेतावनी दी की यदि आरोपियों की शीर्घ गिरफ्तारी नहीं की गई तो उद्यमी आंदोलन करेंगे। उधर, थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी। कहा पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही हैं।