ड्रोपलेट इन्फेक्शन से फैलती है टीबी: डा० केपीएस चौहान
हरिद्वार
इएमए इंडिया द्वारा बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर में विश्व क्षय रोग (टी.बी.)दिवस पर मेडिकल संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें चिकित्सकों, छात्र छात्राओं तथा आम लोगों ने भाग लिया। संगोष्ठी में इएमए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि टीबी रोग एक संक्रामक बीमारी है। जो एक दुसरे से ड्रोपलेट इन्फेक्शन से फैलती है। टीबी फेफड़ों में मुख्य रूप से होती है। लेकिन मस्तिष्क, गुर्दे, आंत्र, हड्डियों, त्वचा, ग्रंथी में भी टीबी हो जाती हैं। आज टीबी रोग का इलाज सरल एवं सुगम हो गया है। आवश्यक है तो केवल जागरूकता एवं सावधानी की। डा.चौहान ने आम लोगों से कहा कि प्रीवैंशन इज बैटर दैन ट्रीटमेंट पर ध्यान देना चाहिए। जब मानव शरीर की रोग-प्रतिरोधी क्षमता मजबूत होगी तो कोई भी संक्रामक बीमारी उत्पन्न नही होगी। टीबी का इलेक्ट्रोहोम्योपैथी में इलाज का कोई साईड इफेक्ट नही है। संगोष्ठी में बी.बी. कुमार, मंजुला होलकर, शमां प्रवीण, हीना कुशवाहा, शिवांकी कल्याण, लक्ष्मी कुशवाहा, ईशा चौहान, गुलाम साबिर, चांद उस्मान, अशोक कुशवाहा, वसीम अहमद, सुनील अग्रवाल, राकेश कुमार, संजय मेहता, नीलम भारती, हरबंस सिंह, बिजेंद्र सिंह, अर्सलान, राशिद अब्बासी आदि ने भी विचार व्यक्त किए।