मैदानी तपिश से राहत के लिए पहाड़ पहुंच रहे हैं सैलानी
शिमला
दो साल बाद होली पर रिकॉर्ड संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे। मैदाली भागों में पड़ रही गर्मी से राहत पाने और वीकेंड पर छुट्टियों के चलते बड़ी संख्या में सैलानियों ने पहाड़ों की रानी शिमला का रुख किया है। शुक्रवार को होली के दिन दोपहर बाद शिमला में सैलानियों का जमावड़ा लग गया। शहर के होटलों में 90 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी रही। वहीं शनिवार को शहर सैलानियों से पैक हो गया है। शहर के होटलों में 100 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी पहुंच गई।
राजधानी की सभी पार्किंग शनिवार सुबह ही फुल हो गई। जगह न मिलने से सैलानियों को वाहन सर्कुलर रोड पर ही पार्क करना पड़े। लिफ्ट से लेकर बैम्लोई चौक तक चौड़ी की गई सड़क पर सैलानियों ने गाड़ियां पार्क करना शुरू कर दीं। इससे शहर में जाम लगता रहा। सर्कुलर रोड को मालरोड से जोड़ने वाली पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट के बाहर शुक्रवार और शनिवार को सैलानियों की लंबी कतारें लगी रहीं।
देर शाम तक मालरोड और रिज मैदान पर सैलानियों की भीड़ लग रही। शिमला के अलावा कुफरी और नारकंडा के अधिकतर होटल तथा होम स्टे शनिवार को फुल हो गए। शिमला में पार्किंग न मिलने से कई सैलानियों ने ऊपरी शिमला का रुख किया। मैदानों के मुकाबले शिमला का मौसम इन दिनों सुहावना बना हुआ है। कुफरी और नारकंडा में अभी भी बर्फ है। बर्फ भी सैलानियों को आकर्षित कर रही है। रविवार को भी शिमला शहर में सैलानियों की आवाजाही बढ़ सकती है।
सैलानियों की आमद बढ़ने से होटल कारोबारी उत्साहित
टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार एवं शिमला के होटल गुलमर्ग और लैंडमार्क के संचालक गोपाल अग्रवाल ने बताया कि दो साल होली पर रिकॉर्ड सैलानी शिमला पहुंचे। शुक्रवार को होली के दिन होटलों में करीब 90 फीसदी और शनिवार को 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने बताया कि लंबे वीकेंड के चलते होली की छुट्टियों में भारी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे हैं। मैदानों में गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी शिमला आ रहे हैं। आने वाले दिनों में भी वीकेंड पर शिमला में सैलानियों की आवाजाही जारी रहने की उम्मीद है।