बाईक चोरी मामले में दो गिरफ्तार
दो बाईक बरामद
हरिद्वार
थाना सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की बाईक समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से थाना क्षेत्र से चोरी की गयी दो बाईक बरामद हुई हैं। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि विनित कुमार निवासी रावली महदूद व हरपाल सिंह निवासी आन्नेकी हेत्तमपुर ने बाईक चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच में जुटी पुलिस टीम ने आईएमसी चौक सिडकुल के समीप चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सौरभ निवासी बिजनौर यूपी, हाल निवासी हेत्तमपुर रोशनाबाद एवं ओमकुमार निवासी हेत्तमपुर रोशनाबाद को चोरी की गयी बाईक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल, एसएसआई शहजाद अली, कांस्टेबल गोपीचंद, गजेंद्र प्रसाद एवं अरूण कैंतुरा शामिल रहे।