दर्जन भर गांवों को जोड़ने वाली सड़क ध्वस्त, ग्रामीण परेशान
अल्मोड़ा
धौलादेवी ब्लॉक के तड़कोट, मल्लिसिंधा, चिलकुचेली, पोखरी बया कोरालीबैंड मोटर मार्ग खस्ताहाल हो चुका है। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ एनएच को जोड़ने वाले मोटर मार्ग के ध्वस्त होने से इसमें वाहनो की आवाजाही प्रभावित हो गई है। करीब 15 किमी ये सड़क दर्जन भर गांवों को जोड़ती है। काफलीखान से भनोली के गुणादित्य के पास इस सड़क के ध्वस्त होने से गांवों की ओर वाहनों की आवाजाही बंद हो चुकी है। मल्लिसिंधा निवासी रंजीत सिंह ने बताया कि गुणादित्य तड़कोट, मल्लिसिंधा, चिल कुचैली, पोखरी बया कोरालीबैंड से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाइवे को जोड़ने वाले इस सड़क मार्ग के गुणादित्य के पास ध्वस्त होने से लगभग पांच माह से बैंक संबंधित कार्यों, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, मरीजों और अन्य सामाजिक कार्यो के सामान को लाने और ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गुणादित्य निवासी दुर्गा पालीवाल ने बताया तड़कोट-कोरालीबैंड मोटर मार्ग के ध्वस्त होने से लगभग पांच हजार से अधिक आबादी वाला क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। लेकिन विभाग ने अब तक इस क्षेत्र में सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य भी शुरू नहीं किया है।