साजिश के तहत मतों पर डकैती डाली गई : मुन्ना
विकासनगर
मतदाता सूची से बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम गायब होने का मामला राजनैतिक दलों में भी गरमाया हुआ है। भाजपा प्रत्याशी और विधायक मुन्ना चौहान चुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार को भी इस मामले पर मुखर दिखे। उन्होंने कैंप कार्यालय में नाम काटे जाने पर रोष जताया और कहा कि डकैती करने से कोई अमीर नहीं होता है। विधान सभा चुनाव के लिए राजनैतिक दलों के टिकट बंटवारे के बाद से ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने और कुछ नाम साजिश के तहत गायब किए जाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग चलती रही है। चुनाव के दिन इस मुद्दे ने तब तूल पकड़ा, जब मतदान करने पोलिंग बूथ पर पहुंचे लोगों को मतदाता सूची से अपने नाम गायब मिले। इस मामले को लेकर आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज के बूथ पर बड़ी संख्या में पहुंचे मतदाताओं ने हंगामा कर चुनाव पर्यवेक्षक का घेराव किया। उसी दौरान भाजपा प्रत्याशी मुन्ना चौहान भी वहां पहुंचे थे और उनकी भी पर्यवेक्षक के साथ इस बात को लेकर नोकझोंक हुई। मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जनवरी माह में प्रकाशित सूची में सभी मतदाताओं के नाम शामिल थे, लेकिन फरवरी माह में प्रकाश अंतिम सूची में साजिश के तहत करीब ढाई हजार मतदाताओं के नाम विलोपन सूची में डाल दिए गए। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल विशेष के प्रत्याशी साजिश के तहत उनके मतों पर डकैती डाली गई है। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके जीत भाजपा की ही होगी।