उत्तराखण्ड

कांग्र्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान के समर्थन में जनसंपर्क कर वोट अपील की

हरिद्वार

जगजीतपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रानीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान के पक्ष में कई वार्डो में जनसंपर्क कर कांग्रेस को वोट देने की अपील की। पूर्व प्रधान दिनेश वालिया ने कहा कि कांग्रेस सर्व समाज की पार्टी है। कांग्रेस ही प्रत्येक वर्ग का विकास कर सकती है। दिनेश वालिया ने कहा कि राजबीर सिंह चौहान ने हमेशा श्रमिकों के हितों की लड़ाई लड़ी है और भेल श्रमिकों के अधिकारों को दिलाने में उनकी निर्णायक भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं कर पायी। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित तमाम जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। शिक्षित युवा रोजगार के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए कांग्रेस ने हरिद्वार में सिडकुल की स्थापना की। लेकिन भाजपा सरकार सिडकुल में भी युवाओं को रोजगार नहीं दिला पा रही है। पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य रोजगार और शिक्षा अहम मुद्दे हैं। उदयवीर सिंह चौहान ने कहा कि पिछले 10 साल से भाजपा सरकार ने बेरोजगारी और महंगाई को बढ़ावा देने के अलावा कोई काम नहीं किया है। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हैं। भाजपा विधायक ने विकास का झूठा प्रचार कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। जनसंपर्क में पूर्व प्रधान यशपाल सिंह, नीरज वालिया, नरेश सिंह, प्रदीप कुमार, मुकेश बिश्नोई, सुभाष मौर्य, सुमित मौर्या, सुंदर सिंह मनवाल, सुमित त्यागी, प्रशांत चौहान, हरपाल मौर्या, नरेश सेमवाल, मोनू आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।