उत्तराखण्ड

नगर कोतवाली पुलिस ने बरामद किए 1344 पव्वे 

हरिद्वार।

नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हिलबाई पास रोड़ स्थित रोड़वेज वर्कशॉप के पास झाड़ियों में छुपाकर रखे गए देसी शराब के 1344 पव्वे बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र कठैत ने बताया कि पुलिस को रोड़वेज वर्कशॉप के पास झाड़ियों में शराब छुपाकर रखे जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां झाड़ियों में छुपाकर रखा गया देसी शराब का जखीरा 1344 पव्वे (28 पेटी) बरामद हुए। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर वहां मौजूद एक व्यक्ति मौके फरार हो गया। इस संबंध में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। मौके से फरार हुए व्यक्ति को भी तलाश किया जा रहा है। पुलिस टीम में एसएसआई मनोहर सिंह भंडारी, एसआई अशोक कश्यप, कांस्टेबल महिपाल िंसंह एवं रविन्द्र आदि शामिल रहे।