खनन कारोबारी को विदेश से मिली धमकी के मामले में दो पर केस
काशीपुर
खनन कारोबारी और कबड्डी खिलाड़ी को विदेश के नंबरों से मिली धमकी और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की ओर से सितारगंज निवासी एक युवक तथा एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुल्तानपुर पट्टी चौकी के क्षेत्र उंचा गांव में रहने वाले हरजिंदर सिंह उर्फ मोनू संधू पुत्र सुखविंदर सिंह खनन कारोबारी है तथा कबड्डी का खिलाड़ी भी है। रविवार को मोनू संधू लोगों को साथ लेकर कोतवाली पहुंचा था। जहां उसने कोतवाल नरेश चौहान को लिखित शिकायत देकर बताया कि 22 नवंबर को उसे अलग-अलग विदेशी नंबरों से अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उक्त व्यक्ति ने 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने 2 लाख रुपये सितारगंज निवासी लवप्रीत सिंह को देने की भी बात कही। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सितारगंज निवासी लवप्रीत सिंह तथा एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं सीओ विभव सैनी ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने एक नामजद तथा एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।