उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

गुलदार ने बकरी चरा रहे एक बुजुर्ग पर किया हमला, घायल

पिथौरागढ़

गांव कोठेरा में दिन के समय घर के ही पास जंगल में बकरी चरा रहे एक बुजुर्ग पर गुलदार ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। स्थानीय लोगों के हल्ला करने पर गुलदार ने बुजुर्ग को तो छोड़ दिया, लेकिन उनकी बकरी उठाकर ले गया। शनिवार को कोठेरा निवासी 71 वर्षीय डिगर सिंह मेहता घर से कुछ दूर पनायी मोड़ के सड़क मार्ग से लगे जंगल में बकरी चराने गए। वहां पर अचानक गुलजार ने एक बकरी पर हमला कर दिया। उसे बचाने के लिए जैसे ही डिगर सिंह वहां पहुंचे तो गुलदार ने उन पर भी हमला कर दिया। पास में मौजूद दानी राम आदि अन्य लोगों के हल्ला करने पर गुलदार उन्हें तो छोड़कर भाग गया, लेकिन उनकी बकरी साथ में ले गा। घायल के पुत्र ठाकुर सिंह ने 108 को प्रकरण की जानकारी दी। उन्हें एंबुलेंस से सीएससी लाया गया। यहां डॉ. उमाकांत राज ने उनका उपचार किया। बताया कि उनके हाथ के पंजे में तीन टांके लगे हैं दोनों पैर तथा सिर में गहरे घाव हैं। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को देकर घायल को मुआवजा देने की मांग की है। वन रेंजर चंदा महरा ने बताया घटनास्थल पर वन विभाग की टीम भेज दी गई है। घायल को नियामानुसार मुआवजा दिया जाएगा। उक्त घटना के बाद कोठेरा, भंडारीगांव समेत आस-पास के ग्रामीण दहशत में हैं।