उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

सिडकुल से बाइक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, तीन बाइकें बरामद 

रुद्रपुर

सिडकुल और पंतनगर क्षेत्र से बाइक चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने शनिवार रात को सिडकुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की तीन बाइकें बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने चोरी हुई तीन बाइक स्वामियों का पता लगाकर उनके सुपुर्द कर दीं। रविवार को पुलिस कार्यालय में पंतनगर सीओ ओम प्रकाश ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीते दिनों से पंतनगर और सिडकुल क्षेत्र में बाइक चोरी होने की घटना हो रही थी। एसएसपी के निर्देश पर बाइक चोरी की रोकथाम के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के पास के 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और संदिग्धों से पुछताछ की। शनिवार रात पुलिस सिडकुल की एक कंपनी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम को एक बाइक सवार दिखाई दी। जोकि पुलिस को देखकर बाइक घुमाने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गुलवेश हुसैन पुत्र अब्दुल हसन निवासी मस्जिद कलौनी जगतपुरा ट्रांजिट कैंप बताया। आरोपी कि निशानदेही पर पुलिस को चोरी की तीन बाइक बरामद हुईं। वहीं पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में पंतनगर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह डागी, सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली, सतीश बाबू और नितिन कुमार रहे।
रामपुर यूपी के बेचने की फिराक में था चोरी की बाइक
पुलिस के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में आरोपी अब्दुल ने बताया कि वह सिडकुल और पंतनगर क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। इसके बाद चोरी की बाइक को सिडकुल में झाड़ियों में छिपा देता है। मौके मिलने पर चोरी की बाइक को रामपुर यूपी में बेचने की फिराह में था। वहीं आरोपी अब्दुल के खिलाफ पूर्व में भी पांच मुकदमे दर्ज है।