उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

हत्या के प्रयास के आरोपी बाप-बेटा गिरफ्तार

रुड़की

तीन, चार दिन पूर्व आदमपुर सुल्तानपुर के किसान सनव्वर ने अपने खेत की सिंचाई के लिए गांव के मासूम अली से सरकारी नलकूप की चाबी मांगी थी। इस पर हुई कहासुनी के बाद मासूम अली व उसके परिजनों ने सनव्वर के घर में घुसकर मारपीट की थी, जिसमें सनव्वर व उसका भाई गुलशेर गंभीर रूप से घायल हुए थे। सनव्वर के मामा महबूब ने मासूम अली, उसके दो बेटों सहित 7 के खिलाफ हत्या के प्रयास का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को एसआई लोकपाल परमार, सिपाही विनोद कुमार, अनूप पोखरियाल, अरूण ने मासूम अली व उसके एक बेटे शहबाज उर्फ गाजी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि दोनो को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।