विपना और अनुजा ने जीती मैराथन
नई टिहरी
रन फार फिटनेस कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में शनिवार को नई टिहरी में महिला मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ के विजेता प्रतियोगियों को बतौर मुख्य अतिथि जिला जज योगेश गुप्ता ने पुरस्कार वितरिण में हौसलाफजाई करते हुए कहा कि महिलाओं को जीवन की दौड़ में भी हमेशा आगे रहने की जरूरत है। महिलाओं के बढ़ते कदम समाज को बेहतर दिशा देते हैं।
शनिवार को नेहरू युवा केंद्र द्वारा महिला मैराथन करवाने के उपरांत विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कारों का वितरण हनुमान चौक पर जिला जज योगेश गुप्ता के हाथों करवाया गया। दौड़ में जूनियर वर्ग में राजकीय आदर्श विद्यालय की विपना प्रथम, कविता द्वितीय और दुर्गा तीसरे स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग में अनुजा उनियाल प्रथम, सपना द्वितीय वह प्रीति ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर संजय मिश्रा ने सभी को मौके पर ही नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियों की जानकारी दी। सभी विजेता प्रतियोगियों को जिला जज योगेश कुमार गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि सीनीयर सिविल जज आलोक राम त्रिपाठी व सीनीयर एडवोकेट राजपाल मियां ने पुरस्कारों का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कोठारी ने किया। जबकि इस मौके पर संजय मिश्रा, मणिका, आंचल, शिवानी आदि मौजूद रहे।