विधायक पांडे ने लाभार्थी संपर्क अभियान का शुभारंभ किया
रुद्रपुर
विधायक अरविंद पांडे ने बुधवार को गूलरभोज स्थित अपने कैंप कार्यालय में लाभार्थी संपर्क अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अभियान के तहत लाभार्थियों के घर-घर जाकर संपर्क करने, पत्रक वितरित करने की रूपरेखा तैयार की। कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों पर हुए उत्कृष्ट कामकाज का रिपोर्ट कार्ड दिखाएं। दावा किया एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में भाजपा की सरकार स्थापित होगी। यहां भाजपा नगर अध्यक्ष तरुण दुबे, मंडल अध्यक्ष अनादि रंजन मंडल, महामंत्री सतीश चुघ, भूपेंद्र आर्य, डम्पी, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।