चोरों ने बनाए बंद घर को निशान
रुड़की
एक परिवार घर से कुछ सामान लेने बाहर गया तो चोर घर से हजारों रुपए का सामान समेटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। रुड़की कोतवाली को नंदा कॉलोनी टोडा कल्याणपुर निवासी कमल सिंह मेहता ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ शनिवार को सामान लेने बाहर गए थे। वापस आने पर उन्हें घर की खिड़की उखड़ी मिली। अनहोनी की आशंका पर घर के अंदर हिम्मत कर दाखिल हुए और सामान चेक किया। पता चला कि घर से फोन और रकम व अन्य सामान चोरी था। सूचना मिलने पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की थी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात में बंद घर को खंगालने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।