कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मकर संक्रांति पर किया खिचड़ी का वितरण
देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को मकर संक्रान्ति उत्तरायणी पर्व के अवसर पर नैशविला रोड़ स्थित बदरीनाथ मंदिर में आयोजित खिचड़ी वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने स्वयं लोगों को खिचड़ी रूपी प्रसाद स्वरूप वितरित किया। उन्होंने कहा कि यह त्योहार जीवन में सकारात्मक सोच के साथ हमेशा हमें कर्म के पथ पर आगे बढ़ने की भी प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा भगवान सूर्य की आराधना का यह पर्व हम सबके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिरों में स्वच्छता अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने काली दास मार्ग स्थित बदरीनाथ मंदिर परिसर में साफ-सफाई की और श्रमदान किया। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने टपकेश्वर मंदिर में युवा मोर्चा के पार्टी पदाधिकारियों द्वारा भाजपा भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी के जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित भंडारे कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की पत्नी निर्मला जोशी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पूनम नौटियाल, सतेंद्र नाथ, भावना पांडे, दिनेश चमन, बबिता सहोत्रा सिकन्दर, सौरव नेगी, शशांक डंगवाल, गौरव डंगवाल, सूरज नेगी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।