उत्तराखण्ड

7.76 ग्राम स्मैक के साथ 2 गिरफ्तार

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रामपुर रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को 7.76 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रविवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान रामपुर रोड पर दो युवक आते दिखाई दिए। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उनको रोका तो उन्होंने भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उनको दबोच लिया। कोतवाली लाकर पूछताछ की तो उन्होंने सलीम पुत्र मो. असलम निवासी लाइन नंबर 11 थाना बनभूलपुरा नैनीताल बताया। जिसके कब्जे से 6.36 ग्राम स्मैक व वसीम पुत्र मो. सलीम निवासी लाइन नंबर चार थाना बनभूलपुरा नैनीताल के कब्जे से 3.37 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।