उत्तराखण्ड

श्रमदान के साथ शुरू हुआ जीआईसी ठेला नैलचामी का एनएसएस शिविर शुरू 

नई टिहरी(आरएनएस)।  राजकीय इंटर कालेज ठेला नैलचामी का सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ थार्ती गांव में श्रमदान के साथ शुरू हुआ। इस मौके पर बतौर अतिथि थार्ती गांव की प्रधान विजय लक्ष्मी ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवियों के कार्यों से ग्रामीणों को सीख मिलेगी। समाज सेवा में एनएसएस की अहम भूमिका से सबको सीखने की जरूरत है। गुरुवार को थार्ती गांव में जीआईसी ठेला नैलचामी के सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। एनएसएस स्वयंसेवियों ने थार्ती गांव में शिविर का शुभारंभ श्रमदान से किया। जिसके तहत स्वयंसेवियों ने श्रमदान करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में साफ-सफाई का काम किया। इस दौरान स्वयंसेवियोंने ग्रामीण क्षेत्र में देशभक्ति स्लोगनों का सरस्वती वंदना का उवाच भी किया। दोपहर बाद स्वयंसेवयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शिविर में आयोजित किए। थार्ती गांव की प्रधान विजय लक्ष्मी व क्षेत्र पंचायत प्रमोद बिष्ट एनएसएस स्वयंसेवियों का टीम सहित स्वागत किया। इस मौके जीआईसी ठेला नेलचामी के विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम विहारी वऔर एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी रीना गुसांई व सह कार्यक्रम अधिकारी सीपी बडोनी ने एनएसएस स्वयंसेवियों को एनएसएस की थीम व क्रियाकलापों से अवगत कराते हुए तत्परता से एनएसएस के सिद्धांतों पर चलने की अपील की।