उत्तराखण्ड

विजय सारस्वत बने उत्तराखंड योग एसोसिएशन के अध्यक्ष

ऋषिकेश। उत्तराखंड योग एसोसिएशन का अध्यक्ष विजय सारस्वत को नियुक्त किया गया। सारस्वत ने जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि वे योग को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। शुक्रवार को त्रिवेणीघाट स्थित उनके निवास स्थान पर एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिसमें भारतीय ओलंपिक संघ के सदस्य एवं एशिएन योग फेडरेशन के वाइस प्रेसिंडेट डा. आनंदेश्वर पांडेय ने विजय सारस्वत को नियुक्ति पत्र सौंपा। विजय सारस्वत ने कहा कि योग को ओलंपिक में स्पोर्ट्स के रूप में मान्यता मिलनी चाहिए। इससे योग को अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल के रूप में पहचान मिलेगी। उत्तराखंड योग एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने पर विजय सारस्वत ने कहा कि खेल के प्रचार-प्रसार के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से वे योग टीचरों की नियुक्ति की मांग करेंगे। मौके पर ओलंपिक संघ कोषाध्यक्ष महेश जोशी, यूपी योग एसोसिएशन महासचिव यश परासर, सचिव अरविंद कोटनाला, मो. आरिफ, महेश शुक्ला, महफूस खान, ललित मोहन मिश्र आदि थे।