उत्तराखण्डमुख्य समाचार

 बेटा, बहू करते हैं बुजुर्ग मां के साथ मारपीट गाली गलौच, केस दर्ज

हरिद्वार

उत्तराखंड में एक कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी बुजुर्ग मां की साथ दरिंदगी कर डाली। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अपने पुत्र एवं पुत्रवधू के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। बुजुर्ग महिला प्रकाशी देवी (75 वर्ष) निवासी पूर्वी नाथ नगर ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी और दामाद अपाहिज हैं। वह उन दोनों के ही साथ रही रहती है।  आरोप है कि उसके बड़े बेटे प्रवीण कुमार, उसकी पत्नी भावना ने प्रताड़ित करते हुए उसकी रसोई के आगे दीवार खड़ी कर दी। आरोप है कि मकान के हिस्से में अवैध निर्माण कर दिया। विरोध करने पर उसके दामाद और छोटे बेटे को कोतवाली में बैठाकर रखा गया। तब तक उन्होंने लिंटर डाल दिया।  अवैध निर्माण कर उसकी आवाजाही बंद करने की कोशिश की जा रही है और विरोध करने पर बेटा, बहू मारपीट गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतर आते है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि बुजुर्ग की शिकायत पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।