उत्तराखण्डमुख्य समाचार

साइकिल एक्सपीडिशन यात्रा आदि कैलाश को रवाना

पिथौरागढ़। आठ कुमाऊं पंचशूल ब्रिगेड की ओर से संचालित साइकिल एक्सपीडिशन यात्रा आदि कैलाश को रवाना हुई। रविवार को 15 सदस्यीय दल नगर से आदि कैलाश को रवाना हुआ। इस दौरान यात्रा का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट शिवा बहादुर थापा ने बताया कि बीते 26 मई को जिला मुख्यालय से यात्रा की शुरूआत हुई थी। 280 लंबी यह यात्रा ओम पर्वत के दर्शन के बाद पूरी होगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देकर सीमा से पलायन को रोकना, युवाओं को एडवेंचर के माध्यम से भी सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना, पर्यावरण संतुलन का संदेश देना है। यहां सूबेदार दीपचंद्रा कांडपाल सहित कई लोग आदि मौजूद रहे।