उत्तराखण्डमुख्य समाचार

नगर निगम की सम्पत्ति मामले में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

हरिद्वार

नगर निगम हरिद्वार महापौर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार को एक ज्ञापन देते हुए नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान अशोक शर्मा ने कहा कि नगर निगम हरिद्वार की सम्पत्ति देवपुरा स्थित आवास पर बिना अनुमति के उक्त आवास पर व्यवसायिक गतिविधियों पाई जाने पर तथा बिजली चोरी पर उक्त महिला के विरुद्ध थानाध्यक्ष, नगर कोतवाली, हरिद्वार को प्राथमिकी दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र भी दिया गया। परन्तु आज तक उक्त महिला के विरूद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है, जोकि एक चिंता का विषय है। इसलिए नगर निगम, हरिद्वार स्थित देवपुरा आवास पर बिना निगम की अनुमति के काबिज पाई महिला द्वारा व्यवसायिक गतिविधियों एवं बिजली चोरी करने पर उक्त महिला के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में प्राथमिकि दर्ज करने हेतु अपने स्तर से थानाध्यक्ष, नगर कोतवाली, हरिद्वार को निर्देशित करने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा मेयर पति अशोक शर्मा ने आरोप लगाया कि सांठगांठ कर भल्ला कॉलेज की एक जमीन एक भाजपा नेता को बॉक्सिंग एकेडमी के लिए बिना किसी अनुमति के लिए दी गई थी। हालांकि नगर आयुक्त बराबर कह रहे हैं कि भल्ला कॉलेज की भूमि उन्होंने किसी को नहीं दी, अगर नगर आयुक्त द्वारा एकेडमी को भूमि नहीं दी गई तो भल्ला कॉलेज के प्रधानाचार्य ने किस आधार पर एकेडमी को भूमि आवंटित की है जोकि यह जांच का विषय है। मेयर पति अशोक शर्मा ने नगर आयुक्त की भूमिका पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि अगर नगर आयुक्त द्वारा भल्ला कॉलेज की भूमि नहीं दी गई तो उन्हें निष्पक्ष रुप से जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए थी। ज्ञापन देने वालों में मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के अतिरिक्त पार्षद उदयवीर चौहान, जफर अब्बासी, सुहेल कुरेशी, तहसीन अंसारी, पुनीत कुमार, जतिन हांडा, देवेश गौतम, नितिन कौशिक, गौरव चौहान, मनोज जाटव, सुनील कुमार, समर्थ अग्रवाल, नावेद अंसारी, शुभम अग्रवाल, सपना सिंह, वसीम सलमानी, करण सिंह राणा, बृजमोहन बड़थ्वाल, हरद्वारी लाल, सागर निषाद, विकास चौहान, जगदीप अस्वाल, राजकुमार ठाकुर, सुरेंद्र सैनी, सत्येंद्र शर्मा, आकाश बिरला, रजत कुमार, दिव्यांश अग्रवाल, दिलशाद मंसूरी, अमित रस्तोगी आदि शामिल रहे।