उत्तराखण्ड

कांग्रेस ने की दीपलोक कॉलोनी में जनसभा

देहरादून

आगामी विधानसभा की तैयारी को देखते हुए कांग्रेस नेता नवीन जोशी ने दीपलोक कॉलोनी में फव्वारा चौक के पास जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीट पर आठ बार भाजपा के एक ही व्यक्ति विधायक रहे। इसके बावजूद कैंट क्षेत्र में कोई बड़ा विकास कार्य नहीं हो सका। किशननगर चौक के पास स्थित दीपलोक लोक कॉलोनी में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में आम जनमानस की कमर टूट के रह गई है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस इस क्षेत्र के एक ही विधायक हैं। फिर ऐसा कोई बड़ा काम नहीं हुआ जिससे लोगों को रोजगार मिला हो। कहा कि गरीबों के लिए मकान नहीं बनाए गए, बिजली पानी आदि की स्थिति भी अच्छी नहीं है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पीके अग्रवाल और पूर्व दर्जाधारी मनीष कुमार ने कहा कि भाजपा ने राज्य को केवल बेरोजगारी, भय ,भूख और भ्रष्टाचार ही दिया है। आज तक लोकायुक्त का गठन नहीं किया। इस मौके पर मोहमद शाहिद, मेहताब, फिरोज खान, मोंटी, शान मोहम्मद, रमेश ग्रोवर, राशिद अहमद, फुरकान, नवाब खान, रवि नेगी, प्रियांशी, चांद मोहम्मद, मनीष जोशी शामिल रहे।