नशा तस्कर सलीम की संपत्ति जब्त होगी
हल्द्वानी। नशा तस्करी के आरोपी सलीम अहमद और उसे परिजनों की करीब 2.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने की तैयारी है। एसएसपी पंकज भट्ट ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के मुताबिक थाना क्षेत्र निवासी सलीम अहमद के खिलाफ नशा तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है कि सलीम और उसकी गैंग ने नशा तस्करी कर करोड़ों की संपत्ति जमा की है। इसके चलते आरोपी पर गैंगस्टर लगाया गया था। अब पुलिस ने गैंगस्टर सलीम सहित परिजनों की संपत्ति जब्त करने का निर्णय लिया है। कार्रवाई में गैंग लीडर सलीम अहमद भाई नईम, बहनोई हिफजान उर्फ हिबजान, मामी रुकसाना निवासी किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर शामिल हैं। चिह्नित संपत्ति में सलीम की दुकान, दो मंजिला दो मकान, दो बाइक, बोलेरो कार, स्कूटी, खेतीहर जमीन सहित अन्य अचल संपत्ति आरोपियों के पास है। बताया कि आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं।