उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सुरक्षा कर्मियों को दी अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में तैनात सुरक्षा कर्मियों के लिए दो दिवसीय अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें सुरक्षा कर्मियों को अग्नि घटना के दौरान किए जाने वाले बचाव सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई। विवि के सुरक्षा अधिकारी हेम जोशी के निर्देशन में प्रशिक्षक विष्णु साहू ने सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। पहले दिन यह प्रशिक्षण चौरास परिसर व दूसरे दिन बिड़ला परिसर में दिया गया।