उत्तराखण्डमुख्य समाचार

क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक 20 दिसम्बर को

रुद्रप्रयाग

क्षेत्र पंचायत जखोली की त्रैमासिक बैठक 20 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। खण्ड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश ने बताया है कि 19 दिसम्बर को क्षेत्र पंचायत की उप समितियों की बैठक तथा 20 दिसम्बर को क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न होगी, जिसमें शिक्षा, पेयजल, सड़क,संचार सहित विभिन्न विभागीय मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों व सदन सदस्यों को बैठक में उपस्थित रहने का आह्वान किया है।