उत्तराखण्डमुख्य समाचार

57 लाख की टेंडर प्रक्रिया पर अनियमितता के आरोप

चम्पावत

बनबसा के भुलवागोठ चंदनी आनंदपुर में सीसी मार्ग व टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता के आरोप लगे हैं। आरोप हैं कि विभागीय अधिकारी की मिलीभगत से टेंडर में लाखों का गड़बड़झाला हुआ है। मामले की जांच और कार्रवाई को लेकर चंदनी के रहने वाले शत्रुघ्न कोठारी ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पिथौरागढ़ को पत्र भेजा है। उन्होंने 57 लाख रुपये के इस काम में धांधली और गुणवत्ता में कमी का आरोप लगाया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं लोनिवि के एई विभोर गुप्ता ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। कहा कि निर्माण कार्य नियम और मानकों के तहत किया गया है।