उत्तराखण्डमुख्य समाचार

मुनस्यारी पशुचिकित्सालय को मिली पशु एम्बुलेंस

पिथौरागढ़

विकासखंड मुनस्यारी में पशु चिकित्सालय को पशु एम्बुलेंस की सौगात मिली है।  अब मुनस्यारी क्षेत्र के पशुपालक घर बैठे पशुओं का उपचार करवा सकेंगे।  मुनस्यारी के पशु चिकित्सालय में मोबाइल एम्बुलेंस पहुचने पर, चिकित्सालय के स्टाफ के साथ ही पशु पालकों ने नई सुविधा का स्वागत किया।  मुनस्यारी प्रभारी पशु चिकित्साधिकारीडॉ. पारनी अग्रवाल से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने बताया कि, सीएम पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री की पहल पर यह एम्बुलेंस मुनस्यारी पशु चिकित्सालय को मिली है। डॉ. पारनी अग्रवाल ने बताया कि अब पशुपालक 1962 नंबर पर कॉल करके, एम्बुलेंस* को अपने घर तक मगा कर, अपने पशुओं का इलाज करवा सकते हैं।  बताया कि पशु एम्बुलेंस में एक डाक्टर, एक फार्मासिस्ट और एक चालक तैनात रहेंगे, यह एम्बुलेंस सुबह 9 बजे से एक तीन बजे अपनी सेवाएं देंगी।