उत्तराखण्डमुख्य समाचार

अभाविप ने की श्रीनगर में डेंगू की रोकथाम हेतु  ठोस कार्रवाई की मांग

श्रीनगर गढ़वाल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर में डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि डेंगू बीमारी से आम जनमानस परेशान है। कलियासौड़ क्षेत्र जैसे ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू की चपेट में लोग आ रहे हैं।एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री संदीप राणा, विभाग संगठन मंत्री शाश्वत खंडूड़ी, गौरव मोहन, अमन पंत, विदिशा, अनुष्का, शेखर, दीपक व राहुल ने कहा कि अभी तीन दिन पूर्व श्रीनगर की 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा में भी डेंगू के लक्षण पाए गए। जिससे उपचार के दौरान देहरादून के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए पानी की निकासी व नालियों की सफाई दुरूस्त किए जाने के साथ ही मच्छरों को मारने के लिए कीटनाशकों दवाओं का छिड़काव किया जाए। साथ ही समय-समय विद्यालयों के नजदीक, मोहल्लों में फॉगिंग कराई जाए। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में एलाइजा मशीन से डेंगू मरीजों की जांच की सुविधा व पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध करवाने की मांग की।