मुख्य समाचार

इकूखेत में अंकिता ओर जगदीश हत्याकांड के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा

क्षेत्रीय सर्वदलीय संगठन और उत्तराखंड जन कल्याण समिति ने अंकिता भंडारी और सल्ट के दलित नेता जगदीश के हत्यारों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग को लेकर गुरुवार को इकूखेत बाजार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाले के लिये प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को सल्ट विधानसभा के पौड़ी सीमा से लगे इकूखेत बाजार में ग्रामीणों ने अंकिता और जगदीश चंद्र की हत्या के विरोध में हाथों पर पोस्टर लेकर नारेबाजी के साथ जुलूस निकाल कर सभा की। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था लचर होते जा रही है। राज्य में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। महिलाएं व बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। इस दौरान लोगों ने राजस्व निरीक्षक राजेंद्र वर्मा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोनों मामलों की सुनवायी फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से करने और अपराधियों को तीन माह के अंदर फांसी की सजा देने, जगदीश के परिवारजनों को भी आर्थिक मदद दिये जाने आदि मांगें उठाई। यहां उत्तराखंड जनकल्याण समिति अध्यक्ष सुनील टम्टा, बचे सिंह, जिपं सदस्य दर्शन राम, राजेंद्र सिंह, विरेंद्र आर्या, मंगल सिंह, राजेंद्र नेगी, गोपाल नेगी, राम सिंह, विरेंद्र बिष्ट, रजनी रावत, संग्रामी देवी, संजू, रितिका टम्टा, सोनिया टम्टा, लखपत सिंह, आनंद राम, सुल्तान सिंह आदि रहे।