उत्तराखण्डमुख्य समाचार

उबसा उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम चेन्नई पहुंची

देहरादून

उबसा उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम आज चेन्नई तमिलनाडु पहुंच गई है और वहां पर प्रदेश की टीम 18 सितंबर से 20 सितंबर तक होने वाले छठी पुरुष आईबीएफएफ नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी। यहां टीम के कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 13 प्रदेशों की टीमें भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की टीम में अनुभव और जोश दोनों भरे हैं। इस अवसर पर टीम के कोच नरेश सिंह नयाल को टीम से बहुत उम्मीद है और अच्छे समाचार के साथ अपने प्रदेश लौटने की आशा है। इस अवसर पर इसके साथ ही एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनंत प्रकाश मेहरा ने भी एसोसिएशन की तरफ से खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने का वादा किया है। उन्होंने बताया कि टीम उबसा उत्तराखंड में सोवेन्द्र सिंह (कप्तान), शिवम सिंह नेगी  उप कप्तान, साहिल, आकाश सिंह, विवेक कुमार, हिमांशु पाल, तुषार कुमार, अभिषेक कश्यप गोलकीपर, दीपांशु पालीवाल गोलकीपर, नरेश सिंह नयाल (कोच) शामिल हैं।