मुख्य समाचारराज्यों से

पीएम मोदी ने शेख हसीना का किया स्वागत, हसीना बोलीं- भारत हमेशा से हमारा विश्वसनीय सहयोगी

नई दिल्ली

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी अगवानी की। राष्ट्रपति भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शेख हसीना ने कहा कि उनके मन में भारत के प्रति विशेष कृतज्ञता का भाव है। हमारे स्वतंत्रता संग्राम में भारत ने जिस तरह से हमारी सहायता की, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। भारत बांग्लादेश का निकट मित्र देश है और जब भी मैं यहां आती हूं तो यह रिश्ता और भी गहराता प्रतीत होती है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि दोस्ती के जरिए हर समस्या का समाधान निकाला जा सकता है। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में परंपरागत रूप से तीनों सेनाओं ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर पेश किया।
राष्ट्रपति भवन में हसीना ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी के साथ आज होने वाली बातचीत में अपने-अपने देशों में लोगों की स्थिति में सुधार, गरीबी उन्मूलन और आर्थिक विकास पर केंद्रित होगी। शेख हसीना ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था का विकास करना और अपने लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना है। दोस्ती के जरिए आप किसी भी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं, इसलिए हम हमेशा ऐसा ही करते हैं।
शेख हसीना ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। हसीना सोमवार दोपहर दिल्ली पहुंचीं थी। वह मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी। उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार शाम को हसीना से मुलाकात की थी। अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी ने भी सोमवार शाम को बांग्लादेशी प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। हसीना ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में निजामुद्दीन औलिया दरगाह का भी दौरा किया था। गुरुवार को उनका अजमेर शरीफ जाने का कार्यक्रम है । बांग्लादेश अब दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। पिछले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार नौ अरब डॉलर से बढ़कर 18 अरब डॉलर हो गया है।