उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पुलिस कस्टडी से आर्म्स एक्ट का आरोपी कनखल थाने से फरार

हरिद्वार

कनखल थाने से आर्म्स एक्ट का आरोपी पुलिस को चकमा देकर दीवार फांद कर फरार हो गया। घटना से थाने में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने के लिए उसका पीछा किया, लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। फरार आरोपी मूलतः नेपाल का रहने वाला हैं इसलिए पुलिस ने ऊधमसिंह नगर, चम्पावत और पिथौरागढ़ के एसएसपी को फरार आरोपी की फोटो व उसके हुलिये की जानकारी भेजकर गिरफ्रतार करने में मदद मांगी गयी है। पुलिस फिलहाल फरार आरोपी को दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों समेत रेलवे स्टेशन, बस अड्डे को खंगाल रही है। कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि बीती रात पुलिस ने गश्त के दौरान बैरागी कैम्प से दो संदिग्धों को दबोचा था। जिनके पास से एक-एक चाकू बरामद किया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अभिजीत पुत्र मनमोहन निवासी शिव मन्दिर के पास आर्यनगर ज्वालापुर और शंकर पुत्र राज निवासी मूलतः महेन्द्र नगर नेपाल हाल बैरागी कैम्प कनखल बताया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया था। उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर को उनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही थी। मेडिकल से पूर्व आरोपियों को कनखल थाना परिसर में ही स्थित मैस में भोजन कराने के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान एक आरोपी शंकर पुत्र राज पुलिस को चकमा देकर थाने परिसर की दीवार फांद कर फरार हो गया। सूचना पर थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी व कर्मी फरार आरोपी को पकड़ने के लिए उसका पीछा किया। लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। घटना की जानकारी से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया है। चूंकि फरार आरोपी नेपाल का रहने वाला हैं। इसलिए नेपाल भागने की सम्भावना को देखते हुए पुलिस ने फरार आरोपी की फोटो समेत हुलिये की पूरी जानकारी के साथ ऊधम सिंह नगर, चम्पावत और पिथौरागढ के एसएसपी से सम्पर्क करते हुए पूरी जानकारी से अवगत कराते हुए फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी है। पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्रतारी के लिए रेलवे स्टेशन, बस अड्डे समेत उसके सम्भावित ठिकानों को खंगाल रही हैं। पुलिस ने फरार आरोपी को दबोचने के लिए मुखबिरों की भी मदद ली जा रही है।